फिरोजपुर में 15 किलो हेरोइन पकड़ी:तस्कर गिरफ्तार, कपूरथला जेल से जुड़ा कनेक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

14 सितम्बर – पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाके में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 15.775 किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसे आगे सप्लाई किया जाना था। फिरोजपुर पुलिस ने खुफिया जानकारी पर आधार पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के हबीबवाला के रहने वाले सोनू सिंह के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह ड्रग नेटवर्क कपूरथला जेल में बंद एक आरोपी के इशारों पर चल रहा था। वहीं, बरामद की गई हेरोइन की खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Comment

विपक्षी दलों को बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा कम करने के लिए मुख्यमंत्री मान से जनहितैषी सुझाव सीखने चाहिए: धालीवाल बाढ़ पर राजनीति करने वाली पिछली सरकारों के कार्यकाल में पीड़ित खुद ही अपनी पीड़ा से जूझते रहे: धालीवाल