असली एनकाउंटर ! हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार में आरोपी को सरेबाजार घेरा तो उसकी फायरिंग से एसआई जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
आरोपी सुनील कुमार
जख्मी एसआई सुरिंदर

जींद सीआईए टीम गई थी पकड़ने, आमतौर पर मुठभेड़ में नामी बदमाश तक पुलिस फायरिंग में होते हैं जख्मी

हरियाणा,,, 14 सितंबर। आमतौर पर मुठभेड़ में खूंखार अपराधी भी गोली लगने से जख्मी होते हैं और पुलिस टीम बाल-बाल बच जाती है। हालांकि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में सरेबाजार एनकाउंटर में दो अपराधिक मामलों का आरोपी पुलिस अफसर को ही गोलियां मारकर भाग निकला। इस ‘असली’ एनकाउंटर को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।
जींद पुलिस की सीआईए टीम पर हरिद्वार में एक वांटेड आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस फिल्मी स्टाइल में बदमाश का पीछा कर रही थी। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर सुरेंदर और आरोपी सुनील कपूर का आमना-सामना हो गया। दोनों सड़क पर भी गिरे। आरोपी ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से उन पर 2 गोलियां चलाईं, जिससे एसआई घायल हो गए। इसी का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसआई को गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। दरअसल आरोपी सुनील कपूर ने जींद के पूर्व एसपी के खिलाफ महिला कर्मचारियों के साथ यौन शोषण की एक मेल वायरल की थी। जांच में पूर्व एसपी को क्लीन चिट मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने सुनील कपूर पर मामला दर्ज कराया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी सुनील कपूर के खिलाफ करीब एक साल पहले 2 केस दर्ज हुए थे।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम हरिद्वार बस अड्डे के आसपास एसआई सुरेंद्र को सुनील कपूर जाते दिखा। वह उसकी तरफ दौड़ पड़े। सुनील कपूर को भी भनक लगी तो वह भी भागने लगा। पकड़ने की कोशिश की तो सुनील कपूर नीचे गिर गया और सुनील की टांग में उलझ कर सुरेंद्र भी नीचे गिर गए। सुनील कपूर के हाथ में पिस्तौल थी, सुनील ने उठते ही सुरेंद्र की तरफ फायरिंग कर दी। इसमें सुरेंद्र को पेट, बाजू पर 2 गोलियां लगीं। कोई ऑटो नहीं रुकने के बाद भी वह पैदल ही भाग निकला।

Leave a Comment

विपक्षी दलों को बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा कम करने के लिए मुख्यमंत्री मान से जनहितैषी सुझाव सीखने चाहिए: धालीवाल बाढ़ पर राजनीति करने वाली पिछली सरकारों के कार्यकाल में पीड़ित खुद ही अपनी पीड़ा से जूझते रहे: धालीवाल