पंजाब के पूर्व कांग्रेस सांसद केपी के बेटे की मौत, जालंधर में बेकाबू कार ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 14 सितंबर। जालंधर में 4 गाड़ियों की भीषण टक्कर में पूर्व सांसद व वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिच्ची केपी (36) की मौत हो गई। इसके अलावा 2 कार सवारों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। ये हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ है। घटना के वक्त मोहिंदर सिंह केपी अपने घर में मौजूद थे। रिच्ची माडल टाउन के माता रानी चौक के पास अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में जा रहे थे। रिच्ची की गर्दन का मनका टूट गया और उनके सिर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद क्राइम सीन से क्रेटा कार चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि उसकी पहचान हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है।

तेज रफ्तार क्रेटा ने सामने से फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर

मोहिंदर सिंह केपी के रिश्तेदार अमरीक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार करीब 10.54 पर एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी मॉडल टाउन से माता रानी चौक की ओर आ रही थी। वहीं, फॉर्च्यूनर सवार रिच्ची माता रानी चौक से मॉडल टाउन मार्केट की ओर आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी डब शॉट कैफे के पास पहुंची तो तेज रफ्तार क्रेटा ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी।

र्च्यूनर से सीधी टक्कर, रिच्ची की मौत

इसी दौरान गली में खड़ी एक ग्रांड विटारा गाड़ी भी क्रेटा और फॉर्च्यूनर की चपेट में आ गई और वह शोरूम की रेलिंग पर चढ़ गई। जहां उसने रेलिंग तोड़ते हुए गुरविंदर नाम के टैक्सी चालक को टक्कर मारी और फिर पास में खड़ी उसकी अर्टिगा गाड़ी से भी भीड़ गई। ये सब कुछ केवल 5-6 सेकेंड के बीच हुआ। घटना में फॉर्च्यूनर सवार रिच्ची को गंभीर चोटें आईं थी, जिसे आसपास के लोगों की मदद से ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटेल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

विपक्षी दलों को बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा कम करने के लिए मुख्यमंत्री मान से जनहितैषी सुझाव सीखने चाहिए: धालीवाल बाढ़ पर राजनीति करने वाली पिछली सरकारों के कार्यकाल में पीड़ित खुद ही अपनी पीड़ा से जूझते रहे: धालीवाल