राम-भरोसे हरियाणा ! खूंखार गैंगस्टर ने यमुनानगर इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर कराई फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस खेतों में तलाशती रही शूटर्स, नहीं चढ़े हत्थे, हमले की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर विदेश में बताया जा रहा

यमुनानगर,, 14 सितंबर। यहां कस्बा साढौरा के कच्चा किला एरिया में बदमाशों ने एक इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों ने कुल 6 राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी दहशत के चलते घरों से नहीं निकले।
चिंताजनक पहलू है कि खूंखार गैंगस्टर वैंकट गर्ग ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि वह इन दिनों विदेश में है। पुलिस उसकी कथित पोस्ट की जांच भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने इमिग्रेशन सेंटर के मालिक नीरज कुमार के घर पर फायरिंग की। दो-दो गोलियां घर की रेलिंग, ऊपरी मंजिल के चौबारे और दीवार पर लगीं। संयोग से जिस वक्त फायरिंग हुई, नीरज घर पर नहीं थे। हालांकि परिवार के बाकी लोग अंदर ही मौजूद थे, लेकिन उनका बचाव हो गया।
घटना की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर वेंकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सेंटर मालिक के घर पर गोली मैंने चलवाई है। हमले की वजह उसने बताई कि नीरज ने हमारे बहुत से भाइयों के पैसे खा रखे हैं और कई लोगों का रास्ते में अपहरण करा दिया। दूसरी तरफ, एसपी के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए छह स्पेशल टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने रात करीब 2 बजे तक बदमाशों की तलाश में एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद सुबह होते ही 6 बजे से करीब 9 बजे तक भी उनको गन्ने के खेतों में तलाशा गया। हालांकि अभी तक आरोपी उनके गिरफ्त में नहीं आए हैं।
कौन है गैंगस्टर वैंकट :
इसी साल नारायणगढ़ में बसपा प्रत्याशी हरबिलास की हत्या में भी वेंकट गर्ग का नाम आया था। अंबाला के नारायणगढ़ का रहने वेंकट पहले वह लॉरेंस और काला राणा गैंग के साथ जुड़ा था। फिर काला राणा से अनबन होने के बाद उसने अपना गैंग बना लिया। इसी साल जुलाई में वेंकट हिमाचल के ऊना में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ही हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है। 2024 में वेंकट गर्ग पर नारायणगढ़ के एक रेस्टोरेंट में 4 बदमाशों ने हमला कर दिया था। वेंकट पर हत्या, रंगदारी और फायरिंग के लगभग 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।