डेरा बाबा रामदास जी की बरसी सराला खुर्द में धूमधाम से मनाई गई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मालपूड़े और खीर का लंगर परंपरा अनुसार वितरित की

घनौर,,,  13 सितंबर। हल्का घनौर के गांव सराला खुर्द में डेरा बाबा रामदास जी की बरसी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पास-पड़ोस और दूर-दूर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और मनोकामना पूरी करने हेतु विशेष श्रद्धा दिखाई।
बाबा रामदास डेरा की कमेटी प्रधान हरप्रीत सिंह ने बताया कि हर साल यह बरसी सच्चे मन से आयोजित की जाती है।
इस वर्ष भी धार्मिक और राजनीतिक नेता सहित गांव वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मालपूड़े और खीर का लंगर श्रद्धालुओं के लिए परंपरा के अनुसार वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से सेवा कर बाबा रामदास जी की खुशियों की प्राप्ति की।
इस मौके पर प्रकाश बाबा डेरा बाबा राम दास मुख्य सेवादार, भुनी गद्दी बाबा राम स्वरूप, सुहाना महंत देवीगढ़, प्रधान हरप्रीत सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह, संगत सिंह, कुलवंत सिंह, मल्ल सिंह, बचन सिंह, गुरमीत सैक्टरी, नठा सिंह, बबला सराला, भोला डॉक्टर, इकबाल सिंह मास्टर, अमरीक सिंह मीका, डॉ. विजय कुमार, संजीव कुमार उलणा, SDM अविकेस गुप्ता, नायब तहसीलदार कर्मवीर सिंह, BJP हलका इंचार्ज विकास शर्मा, BJP नेता हरजिंदर सिंह लाछड़ू, कमल कामी, गुरजीत सिंह किसान नेता, मलकीत सराला, जगजीत सिंह सैक्टरी, सोहन सरपंच सराला कलां, बाबा हरबंस सिंह सराला, पूर्व निदेशक जोली जलालपुर, डॉ. हरनेक सिंह, अवतार सिंह (अंटाल मशीनरी स्टोर घनौर), डॉ. मनिंदर सिंह (अंटाल हेल्थ केयर घनौर), रविंदर अंटाल, हंस राज सराला, लखविंदर सिंह सराला, डॉ. अशोक कुमार आप नेता संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।