Listen to this article
मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना समाज के हर वर्ग का नैतिक कर्तव्य : एडवोकेट पीयूष कांत जैन
लुधियाना,,, 13 सितंबर। यहां सतलुज दरिया के धुस्सी बांध का हिस्सा टूटने से प्रभावित ससराली और बूथगढ़ एरिया में अभी हालात पूरी तरह नहीं सुधरे। सीनियर एडवोकेट पीयूष कांत जैन और रीना गोयल जैन प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा भी इलाके का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान प्रभावित किसानों के खेतों के हालात पर उन्होंने पीड़ितों से चर्चा की। समिति सेवा केंद्र के प्रधान पीयूष कांत जैन एडवोकेट व श्रीमती रीना जैन ने बाढ़ पीड़ितो राशन, कपड़े, पानी की बोतलें व तिरपाल, चप्पलें व अन्य सामग्री वितरित की।