गांव दोदवा के विनोद कुमार का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन, गांव में खुशी की लहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत, 12 सितम्बर। सोनीपत जिले के गांव दोदवा के विनोद कुमार ने एक बार फिर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ है, जो आगामी 21 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली राजीव गांधी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी।

विनोद कुमार कई बार भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और वर्तमान में हरियाणा दिव्यांग क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। वह शुगर मिल में कार्यरत हैं, जहां एसडीएम आशीष वशिष्ठ व कमांडिंग ऑफिसर सीईओ जितेंद्र शर्मा ने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन देकर सहयोग प्रदान किया। वहीं हाल ही में प्रबंधक अंकिता वर्मा ने भी उनके खेल करियर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

विनोद कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के छोटे भाई हैं। उनके भारतीय टीम में चयन की खबर से गांव दोदवा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और साथियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जसवीर दोदवा, सुरेंद्र जी, बलजीत जी, रामेहर जी, रामनिवास जी, रामकुमार जी, लीला जी, विकास दहिया जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।