ज़ीरकपुर,, 13 सितम्बर-
शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ताज़ा मामला जरनैल एन्क्लेव का है, जहां गुरुवार सुबह एक चोर मकान नंबर 173 के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार चुराकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार कार मालिक सुखविंदर सिंह ने अपनी होंडा सिटी कार (नंबर PB 65 E 0044) रोज़ाना की तरह बुधवार देर रात घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह करीब 6 बजे जब वह बाहर निकले तो कार गायब मिली। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर सामने आया कि एक युवक सुबह करीब 4 बजे वहां पहुंचा और महज़ दो-तीन मिनट में कार का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर फरार हो गया।
सुखविंदर सिंह ने तुरंत इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने चोरी की पुष्टि करते हुए कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त और निगरानी नाकाफी है। लोग मांग कर रहे हैं कि रिहायशी इलाकों में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।