ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर,, 13 सितम्बर-

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। शहरवासियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन और बीजेपी के सीनियर लीडर मनप्रीत बन्नी संधू के प्रयासों के चलते अमरेला प्रोजेक्ट के तहत इस ओवरब्रिज के लिए केंद्र सरकार ने 65 करोड़ रुपये की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल प्रदान की है।

मनप्रीत बन्नी संधू ने बताया कि ढकौली रेलवे फाटक को इस क्षेत्र की “लाइफ लाइन” माना जाता है। इस फाटक को 24 घंटे में करीब 42 बार बंद किया जाता है, जिस कारण कई घंटे तक लंबा जाम लगना आम बात है। उन्होंने कहा कि यहां ओवरब्रिज बनने से लोगों को यातायात जाम से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कुलभूषण शर्मा ने कहा कि उनकी टीम वर्षों से इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी। तकनीकी कारणों से मामला कई बार अटक गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। लगभग दो महीने पहले कुलभूषण शर्मा ने यह मुद्दा बीजेपी नेता मनप्रीत बन्नी संधू के समक्ष रखा। संधू ने इसे सांसद सतनाम सिंह संधू के माध्यम से रेल मंत्री तक पहुंचाया और क्षेत्र की समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया। इसी के बाद केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अमरेला योजना में शामिल करते हुए अप्रूवल प्रदान की।

नगर परिषद जीरकपुर ने पहले इस ओवरब्रिज के लिए ड्राइंग तैयार कर पंजाब सरकार को भेजी थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से सहमति नहीं मिली। इसके बाद नगर परिषद ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी। केंद्र ने उस रिपोर्ट को दूसरे क्रम पर रखते हुए अपने स्तर पर नई रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया। अब अमरेला प्रोजेक्ट के तहत अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही नई रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली हेडक्वार्टर भेजी जाएगी। इसके उपरांत बड़ौदा हाउस से फाइनल अप्रूवल मिलते ही प्रोजेक्ट पर ग्राउंड स्तर पर कार्य आरंभ होगा।

बीजेपी नेता मनप्रीत बन्नी संधू ने कहा कि ढकौली वासियों की यह वर्षों पुरानी मांग थी, और अब इसके पूरे होने की राह साफ हो गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद क्षेत्र का यातायात दबाव काफी हद तक कम होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस मौके पर उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर रमेश धीमान, गुलमोहर ट्रेंड्स, केआर शर्मा, नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, भाजपा जिला सचिव अमरिंदर राजा, मंडल अध्यक्ष सुरेश खटकर, पवन पम्मा, दीपक नेगी, एपी सिंह, एसके मेहता, एसके ढींगरा, सुरेंद्र सोंधी, नरेंद्र सिंह नागपाल और अजय यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment