हरियाणा के होनहार खिलाड़ियों ने 7 कांस्य पदक किए अपने नाम
हरियाणा,, 12 सितंबर। हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ओपन सीनियर एक्रोबेटिक्स नेशनल चैम्पियनशिप कराई गई। जिसमें खेल स्कूल राई, सोनीपत की जिम्नास्टिक टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।
जानकारी के मुताबिक हरियाण्वी टीम ने कुल 7 कांस्य पदक अपने नाम किए। साथ ही सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में टीम ने चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मैडल इस प्रकार मिले :
सीनियर टीम–तीसरा स्थान, जूनियर टीम–तीसरा स्थान और
व्यक्तिगत खिलाड़ियों द्वारा कुल पदक 7 कांस्य पद हासिल किए गए। पदक विजेता खिलाड़ी विद्यार्थियों में नितिश एसएम 1404, निशांत 1436, अंशुल एस-1435, रियांशु वी 1431, धृति वीजी 1507, साक्षी एसएमजी 1480 और दीक्षा एसजी 1496 शामिल रहे। इसके अलावा, विद्यालय की अन्य खिलाड़ी लावन्या, विधि कुंडु, ममता, दागर और अनमोल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचकर विद्यालय की खेल क्षमता का परिचय दिया। हालांकि ये खिलाड़ी मामूली अंतर से पदक से चूक गए, लेकिन उनका प्रदर्शन नेशनल स्तर पर बेहद सराहनीय रहा।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एमएनएसएस. राई परिवार ने इन खिलाड़ियों से भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।