हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

12 सितम्बर-

हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने शुक्रवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। समिति के चेयरमैन रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न कोर्स, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान कमेटी ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
इस दौरान कमेटी के समक्ष आया कि विश्वविद्यालय में एक स्वीमिंग पुल बनाया गया था जो अब मरम्मत न होने के कारण बंद पड़ा है, जिसपर कमेटी ने वीसी को निर्देश दिए कि इसकी मरम्मत कार्य में जो भी अड़चन आ रही है उसे दूर करते हुए अगले एक महीने में इसे ठीक करवाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही कमेटी ने स्टॉफ के कर्मचारियों के साथ भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और कुलपति को निर्देश दिए कि इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
मीटिंग में कमेटी के सदस्यों ने विद्यार्थियों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं और बेहतर मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाए।
कमेटी चेयरमैन रामकुमार कश्यप ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और कौशल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विश्वविद्यालय में अनुसंधान आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। अनुसंधान कार्य से न केवल बच्चों का आत्मविश्वास और ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हो सकेंगे। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क, प्रयोगात्मक गतिविधियों और नई तकनीकों से जोड़ा जाए। इसके साथ ही बच्चों को अनुसंधान में सक्रिय भागीदारी दिलाने के लिए विशेष वर्कशॉप, सेमिनार और इनोवेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
कमेटी ने कुलपति को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर विश्वविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करवाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। इसके साथ ही बच्चों को पौधारोपण कार्यक्रमों में शामिल कर उन्हें पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें। चेयरमैन ने कहा कि यहां से पास आउट होने वाले बच्चों को अच्छी कंपनियों में रोजगार मिले इसके लिए यहां प्लेंटमेंट कार्यक्रम आयोजित कर अच्छी-अच्छी कंपनियों को आमंत्रित करें।
इसके बाद कमेटी के समक्ष आया कि विश्वविद्यालय की सडक़ मरम्मत करवाने की हालत में है, जिसपर कुलपति ने बताया कि सडक़ों की मरम्मत के लिए कार्य अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा। इस दौरान कमेटी चेयरमैन ने कहा कि आज जो भी खामियां यहां सामने आई है उनको अगले दो माह में पूरा कर लिया जाए। कमेटी अगले दो महीने बाद दोबारा यहां निरीक्षण करेंगी। उस समय कोई भी खामियां मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कमेटी ने लड़कियों के हॉस्टल, लैब व स्कूल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कमेटी चेयरमैन सहित सभी सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर समिति के सदस्य विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक हरिंदर सिंह, विधायक बलराम डांगी, विधायक देवेंद्र हंस, विधायक शीशपाल सिंह, हरियाणा विधानसभा के अतिरिक्त सचिव नरेन दत्त, तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीसीआरयूएसटी मुरथल के कुलपति श्री प्रकाश सिंह सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया