Listen to this article
12 सितम्बर- चंडीगढ़ निवासी मनजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ बटाला जा रहे थे तभी उनकी कार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। महिंदर कौर को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि मनजीत सिंह को गंभीर हालत में होशियारपुर रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे होशियारपुर-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव बाहोवाल के पैलेस लावां फेरे के सामने स्विफ्ट और बोलेरो की टक्कर में महिला की मौत हो गई। थाना चब्बेवाल की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव बाहोवाल के पास पैलेस लावां फेरे के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी (पीबी 35 एएन 3662) ने उसे टक्कर मार दी।