दंगा प्रभावित नेपाल से भारतीय वॉलीबॉल टीम और दिल्ली की एक्टिविस्ट उपासना गिल रेस्क्यू

उपासना गिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टीम में हरियाणा की खिलाड़ी भी शामिल, सबने जताया भारतीय दूतावास का आभार

चंडीगढ़,,  12 सितंबर। नेपाल में अचानक दंगे भड़कने के बाद वहां एवरेस्ट वीमेंस वॉलीबॉल लीग में गई भारतीय टीम भी फंस गई थी। जिसके साथ इवेंट होस्ट करने गईं दिल्ली की नामी एक्टिविस्ट उपासना गिल भी थीं।
जानकारी के मुताबिक उनके साथ वहां मौजूद सभी भारतीयों को रेस्क्यू कर लिया गया। लीग टीम में हरियाणा के फरीदाबाद की महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं। उपासना वीडियो जारी कर लौटने की जानकारी देकर अपने घर पहुंच गईं।
नेपाल से उपासना का वीडियो सामने आने के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर तत्काल रेस्क्यू की मांग की थी।

Leave a Comment

स्वास्थ्य मंत्री ने अजनाला और रामदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से 15 एम्बुलेंस रवाना कीं किडनी फेल्योर से पीड़ित एक बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये का चेक दिया गया। हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने अजनाला और रामदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से 15 एम्बुलेंस रवाना कीं किडनी फेल्योर से पीड़ित एक बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये का चेक दिया गया। हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके चिकित्सा सहायता प्राप्त की जा सकती है ।