हरियाणा की सैनी सरकार ‘एक्शन-मोड’ पर, सरकारी विभागों पर कस रही शिकंजा

मंत्री आरती राव ने अस्पताल में मरीजों से इलाज के बारे जानकारी ली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में सेहत मंत्री आरती राव ने छापा मारा, बंद पड़े लेडीज टॉयलेट का ताला तुड़वाया

कुरुक्षेत्र,,,  12 सितंबर। हरियाणा की सैनी सरकार खासकर सरकारी महकमों में करप्शन और कामकाज में कोताही को लेकर सख्ती बरत रही है। इसीलिए सूबे की सेहत मंत्री आरती राव ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में छापा मारा।
उनके पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन और स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्हें महिला वार्ड में टॉयलेट पर ताला लगा मिला। मंत्री राव ने कमांडो को दरवाजा तोड़ने को कहा। जिसे तोड़ने की कोशिश में दरवाजे का शीशा टूट गया। फिर एक्सरे रूम में पहुंचकर उन्होंने ऑपरेटर से रात के समय एक्सरे और सीटी स्कैन के बारे में पूछा। फिर भड़कते हुए कहा कि अगर रात को इमरजेंसी में लोगों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिलेगी तो वो प्राइवेट में जाएंगे। इस पर ऑपरेटर ने बचाव में कहा कि एक मिनट में सर्विस देते हैं, लेकिन रिकॉर्ड देख मंत्री नाराजगी जताकर चली गईं।
फिर राव ने ओपीडी के बाहर बैठे मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछा। महिला मरीज ने इलाज पर संतुष्टि जताई तो मंत्री ने वेरी गुड कहा।

Leave a Comment

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया

बलजिंदर ढिल्लों ने अमन अरोड़ा की उपस्थिति में पंजाब कृषि खाद्यान्न निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाला • अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उन्हें सीएम मान के ‘रंगला पंजाब’ के विजन को साकार करने के लिए पूरे जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया