पंजाब 12 सितंबर। फरीदकोट जिले में रंगदारी और फायरिंग के एक मामले में बंबीहा गैंग से जुड़े बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस बदमाश को हथियार रिकवरी के लिए लेकर गई थी, जिसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर पकड़ा गया। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा- जुलाई माह में कोटकपूरा क्षेत्र में गैंग से जुड़े बदमाशों ने एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। जब रकम नहीं मिली तो 1 सितंबर की रात उसके घर के बाहर फायरिंग की गई। इस संबंध में थाना सिटी कोटकपूरा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
फरीदकोट जेल से गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई
जांच के दौरान तकनीकी इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 7 सितंबर को मोगा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें संदीप सिंह उर्फ लवली और रामजोत सिंह उर्फ जोत शामिल है। बदमाशों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कार्रवाई गैंगस्टर सिम्मा बहिबल और जस्स बहिबल के इशारे पर की गई थी। वहीं, घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार मलकीत सिंह ने उपलब्ध कराए थे, जिसे फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया।
—