डेराबस्सी,,, 12 सितम्बर-
गांव मीरपुर व मुबारकपुर के लोगों ने घग्गर नदी किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों के खिलाफ एकजुट होकर एसडीएम डेराबस्सी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि झुग्गियों में रहने वाले लोग चोरी-चकारी और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इनके युवक-युवतियां राहगीरों से मोबाइल व पैसे छीन लेते हैं और झुग्गियों में छिप जाते हैं। उनकी झोपड़ियों से कई बार चोरी का सामान बरामद हो चुका है। यही नहीं, ये लोग अपने छोटे बच्चों से भीख मंगवाते हैं और महिलाएं भी गलत धंधों में शामिल रहती हैं।
गांववासियों ने आरोप लगाया कि दान में मिलने वाला सामान यह लोग बेच देते हैं और रोज़ाना मीट-मछली पकाकर उसकी गंदगी नदी किनारे फैला देते हैं। इससे वातावरण दूषित होता है और घग्गर, जो ग्रामीणों के लिए पूजनीय है, प्रदूषित हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन झुग्गियों को तुरंत हटाया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।