12 सितम्बर- पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। इस मामले की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा साझा की गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा- गिरफ्तार आरोपियों को विदेश में बैठे हैंडलर्स का समर्थन प्राप्त था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 18 पिस्तौल, 1847 जिंदा कारतूस और 42 मैगजीन बरामद की हैं। पंजाब पुलिस सीमापार से होने वाले अपराध और संगठित तस्करी नेटवर्क पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।डीजीपी गौरव यादव ने कहा- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल सीमा पार से सक्रिय गैंगस्टरों और तस्करों के साथ मिलकर पंजाब में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों और गिरोहबाजी में किया जाना था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके विदेशी हैंडलर्स और पंजाब में फैले नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक को ट्रेस करने, सभी सहयोगियों की पहचान करने और पूरे गिरोह को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जल्द मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है |
