Listen to this article
घनौर,, 11 सितंबर। यहां गांव लाछड़ू खुर्द के सरपंच सुखदीप सिंह और गांव महिदूदां के सरपंच संदीप सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर चर्चा की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि घग्गर नदी किनारे स्थित गुरुद्वारा श्री भगत धन्ना जी लाछड़ू खुर्द में मनरेगा मजदूरों द्वारा मिट्टी के थैलों की भराई के कारण घग्गर में पड़े पैड़ भरने में काफी मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि डीसी पटियाला के आदेशानुसार तीन गांव सराला कलां, लाछड़ू खुर्द, महिदूदां की मनरेगा मजदूरों की सहायता से घग्गर में बाढ़ के कारण मिट्टी के थैलों की भराई की जा रही है, जो कि सराहनीय कार्य है।
इस मौके पर लाछड़ू खुर्द की मनरेगा मेट कमलजीत कौर, महिदूदां की मनरेगा मेट मलकीत कौर, सराला कलां की मेट रमना भी मौजूद थीं।