हरियाणा : कत्ल केस में गवाही नहीं देने आ रहे एसएचओ को कैथल अदालत ने एक घंटे लॉकअप में रखा

अदालती आदेश पर लॉकअप में बंद आरोपी एसएचओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अब सिरसा थाने में तैनात हैं आरोपी एसएचओ

जब मनीष की हत्या कर दी गई थी, परिजन उसका शव कैथल के पोस्टमॉर्टम हाउस लेकर आए थे—फाइल फोटो

हरियाणा,,  11 सितंबर। सूबे के कैथल में वीरवार को कोर्ट ने पुलिस महकमे के एक एसएचओ को एक घंटे के लिए लॉकअप भेज दिया। आरोपी एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार एक मर्डर केस में गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने जमानती से लेकर गैर जमानती वारंट तक जारी किए, लेकिन एसएचओ फिर भी नहीं आए। इसके बाद कोर्ट ने कैथल के एसपी को उनकी सैलरी अटैच कर और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा। इसके बाद वीरवार को एसएचओ गवाही देने आए तो कोर्ट में उस वक्त किसी दूसरे केस की सुनवाई चल रही थी। एडिशनल सेशन जज मोहित अग्रवाल की कोर्ट ने एसएचओ को हिरासत में लेकर लॉकअप में रखने को कहा। उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया और उनकी गवाही दर्ज की गई, करीब एक घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बताते हैं कि जिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार को लॉकअप में रखा गया, वह इस वक्त सिरसा के बड़ागुढ़ा थाने में एसएचओ तैनात हैं।
यह था मामला : कैथल में 2021 में सीवन थाना क्षेत्र के गांव ककहेड़ी में साल 2021 में कंबाइन हार्वेस्टर मालिक मनीष (25) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले का जांच अधिकारी तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार को बनाया गया था। 4 साल से राजेश कुमार ही इस मामले के जांच अधिकारी है। वर्तमान में इस मामले की सुनवाई कैथल कोर्ट में चल रही है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पिछली 3-4 पेशियों से कोर्ट में गवाही देने के लिए नहीं आ रहे थे।

Leave a Comment