मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए धड़कन घटने, कमजोरी की दिक्कत हुई थी
चंडीगढ़,, 11 सितंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 6 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वीरवार की शाम वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर आए। इस दौरान उन्होंने बाहर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और फिर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक अब सीएम मान ने बाढ़ राहत कार्यों को लेकर शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुला ली है, जो मुख्यमंत्री आवास पर होगी। सभी विभागों के सेक्रेटरी मीटिंग में मौजूद रहेंगे। इसके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर जुड़ेंगे। यहां गौरतलब है कि 5 सितंबर की शाम ख्यमंत्री को धड़कन धीमी होने और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। वह 9 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में भी शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि पीएम ने उनकी सेहत को लेकर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से हालचाल जाना था।
इसके बाद कटारिया ने अस्पताल पहुंचकर सीएम से मुलाकात की थी। सीएम ने अस्पताल से ही बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। उनसे मिलने हरियाणा के सीएम नायब सैनी, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत प्रदेश के मंत्री पहुंचे थे।