हरियाणा में खुली गुंडागर्दी : सिरसा में शराब पीने से रोकने पर डॉक्टर को पीटा, पत्नी बचाने पहुंची तो पिस्टल तानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खाकी का खौफ खत्म ! युवक कर रहे थे हुल्लड़बाजी, पहले पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई ना करने का आरोप

सिरसा,,  11 सितंबर। हरियाणा में सैनी सरकार की क्राइम को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ चेतावनी हवा-हवाई साबित हो रही है। इसके बावजूद बदमाशों-बिगड़ैल रईसजादों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा।
जानकारी के मुताबिक सिरसा के खैरपुर गांव में शराब पीने से टोकने पर एक डॉक्टर और उनके भाई पर हमला करने का मामला सामने आया। यह झगड़ा गली में खुलेआम युवकों को गाड़ी में शराब पीने से टोकने पर हुआ। डीआरएस अस्पताल खैरपुर के डॉक्टर चंद्र कुमार को गंभीर चोटें आईं। दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया।
खैरपुर गांव निवासी महेंद्र कौर ने बताया कि उनके घर के साथ उनके दोनों बेटों के प्लॉट है। पड़ोस के कुछ लड़के अपने दोस्तों के साथ नशा में हुड़दंगबाजी और सरेआम शराब व अश्लील हरकत करते रहते हैं। इस बारे में एसपी को शिकायत दी थी। रात को प्लॉट के सामने गाड़ी खड़ी थी, जिसमें कुछ लड़के गाली-गलौज कर रहे थे। उनके पति ने उन लड़कों को वहां से जाने को कहा। कुछ देर बाद उनका बड़ा बेटा पंकज आया। उस समय देखा कि पड़ोस के लड़के चंद्र सहित चार-पांच दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। बेटा पंकज अकेला था तो छोटे भाई डॉ. चंद्र कंबोज को भी घर से बुला लिया। जब पंकज ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी भड़क गए और ईंट उठाकर हमला कर दिया।

Leave a Comment