नेपाल में बगावत के चलते हिंसा के बीच फंसीं हरियाणा की वॉलीबॉल खिलाड़ी भी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
एवरेस्ट वीमेंस वॉलीबॉल लीग की सीईओ स्नेवी चैपागैन की फाइल फोटो

दिल्ली से गईं इवेंट की सीईओ ने वीडियो जारी कर कहा, जहां पार्टी की, वहां एक दिन बाद सब-कुछ खाक

हरियाणा,,  11 सितंबर। नेपाल में सरकार के खिलाफ बगावत के दौरान हिंसा का असर खासकर भारत में देखने को मिल रहा है। दिल्ली से नेपाल में वॉलीबॉल लीग इवेंट होस्ट करने गई उपासना गिल ने वहां टीम समेत फंसने का वीडियो जारी किया।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस जारी इस वीडियो के बाद इवेंट कंपनी की सीईओ स्नेवी चैपागैन सामने आईं। उन्होंने कहा कि सभी विदेशी खिलाड़ी व उपासना की टीम सुरक्षित हैं और वे रेस्क्यू के लिए प्रयास कर रहे हैं। दरअसल नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन में दिल्ली की उपासना गिल अपनी टीम के साथ फंस गईं। गिल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी टीम में हरियाणा के फरीदाबाद की लड़कियां भी शामिल हैं।
वीडियो सामने आने के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर तत्काल रेस्क्यू की मांग की। उन्होंने कहा कि पोखरा के अलावा अन्य जगहों पर कई हरियाणवी नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकाला जाना जरूरी है। उपासना गिल ने बताया कि वे जिस होटल में रुके थे, उसे पूरी तरह जला दिया गया। घटना के वक्त वह स्पा में थीं। लोग उनके पीछे डंडे लेकर दौड़ रहे थे, उन्होंने मदद की गुहार लगाई।
उपासना ने कहा कि यहां बुरे हालात हैं। जगह-जगह पर आग लगी है। लोग टूरिस्ट को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां कोई टूरिस्ट है या कोई काम करने आया है। वे बिना कुछ सोचे-समझे हर जगह आग लगा रहे हैं।

Leave a Comment