खरीदारी करने आई एक बी.टेक छात्रा ने ट्रायल रूम में उसकी वीडियो बनाते युवक को रंगे हाथ पकडा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर, 10 सितम्बर-

वीआईपी रोड स्थित विशाल मार्ट में खरीदारी करने आई एक बी.टेक छात्रा ने ट्रायल रूम में उसकी वीडियो बनाते युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह घटना 9 सितंबर रात करीब 8 बजे की है। छात्रा मार्ट में कपड़े खरीदने गई थी। कपड़े आजमाने के दौरान ट्रायल रूम के शीशे में उसने देखा कि पीछे से कोई मोबाइल फोन से कोई वीडियो बना रहा है। छात्रा तुरंत बाहर निकली और आरोपी से उसका मोबाइल छीन लिया। पहले आरोपी ने मना किया लेकिन बाद में बोला कि वह वीडियो डिलीट कर देगा। जिसके बाद छात्रा ने मामले की जानकारी मार्ट मैनेजर को दी और अपने परिजनों को बुलाकर 112 पर शिकायत दी। पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाना जीरकपुर पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी दिलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।

Leave a Comment