भाविप ने दी दवाओं सहित 40 राशन किट समेत राहत सामग्री सौंपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी, 11 सितम्बर-

भारत विकास परिषद विवेकानंद, डेराबस्सी की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री का बंदोबस्त किया गया। परिषद के महासचिव उपेश बांसल के नेतृत्व में परिषद ने दवाइयाें व जरुरी सामान सहित राशन की 40 किट डेराबस्सी नगर परिषद की प्रधान श्रीमती आशू उपनेजा और नरेश उपनेजा के हवाले कर दीं। नरेश उपनेजा ने बताया कि जगह जगह से सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं राहत सामग्री उनके पास बाढ़ पीड़ितों को भेजने के लिए जमा करा रहे हैं। नगर प्रशासन की ओर से अब तक मवेशियों के लिए चारा समेत राहत सामग्री के सात ट्रक पंजाब के अलग अलग जिलों में भेजे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया जारी है। इस मौके परिषद के रीजनल प्रभारी सोमनाथ शर्मा, रामलीला कमेटी प्रधान रविंदर वैष्णव, पार्षद भूपिंदर शर्मा व योगेश अत्री भी मौजूद थे।

Leave a Comment