अधिकारियों को नए तटबंध पर जल्द रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए।
डेराबस्सी, 11 सितम्बर-
क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने डेराबस्सी स्थित मुख्यालय में जल निकासी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और भारी बारिश के बाद घग्गर के निकटवर्ती गाँवों का दौरा और उन्हें तटबंध की मरम्मत और नए तटबंध पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, पिछले कुछ दिनों में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित भी किया।
हलका विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे बरसात के बाद घग्गर नदी के साथ लगते गांवों के किसानों, सरपंचों, पंचों व प्रमुख व्यक्तियों के साथ तटबंध का दौरा करें और जिन क्षेत्रों में तटबंध को नुकसान पहुंचा है, उनकी रिपोर्ट दें तथा 24 से 48 घंटों के भीतर तटबंध की मरम्मत का काम शुरू करवाएं। जहां नया तटबंध बनाया जाना है, वहां भी एक अनुमान रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि यह विवरण पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जी, संबंधित विभाग के मंत्री व उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके और तटबंध की मरम्मत का काम जल्द शुरू हो सके।