जतिन्द्र मितल यूसीपीएमए के चेयरमैन नियुक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

10 सितम्बर-

लुधियाना। प्रसिद्ध उद्योगपति जतिन्द्र उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के (MD)
जतिन्द्र मितल को युनाइटेड साइकिल एंड पार्टस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया , मितल के अतिरिक्त गुरमीत कुलार को चीफ स्पोक्सपर्सन, राजिंदर नांरग (पप्पू) को चीफ एडवाइजर, एडवोकेट युवराज सिंह छाबड़ा को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। यूसीपीएमए के दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हरसिमरन जीत सिंह लक्की ने जतिन्द्र मितल सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिक्कारियो को बधाई देते हुए कहा उक्त अनुभवी सदस्यो के अनुभव का लाभ एसोसिएशन की बेहतरी के कार्यो को जमीनी स्तर पर लागू करने में मिलेगा। वही मितल, कुलार व नारंग के मार्गदर्शन में साइकिल इंडस्ट्री को प्रफलुल्लत करने में मदद मिलेगी। एशिया की सबसे बड़ी साइकिल एसोसिएशन यूसीपीएमए के चेयरमैन जतिंदर मित्तल ने कहा साइकिल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लेते हुए उन्होने कहा साइकिल इंडस्ट्री का विकास ही उनके जीवन का लक्ष्य है। पिछले कई वर्षो से सेवा भाव से एसोसिएशन के साथ जुडऩे पर उन्होने कहा कि वह बिना किसी की पद के लालसा के ही पिछले दो दशक से निस्वार्थ से सेवा करते है। यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा।

Leave a Comment

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी