1 सितंबर को अमन होटल पर की थी फायरिंग, मालिक को धमकी भरा विदेशी कॉल भी आया था
पुलिस ने 2 पिस्तौल, 4 मैगज़ीन और होंडा एक्टिवा जब्त की, एक आरोपी अभी भी फरार
दोनों आरोपी पहले से कई आपराधिक मामलों में नामजद, जमानत पर बाहर थे गोलीबारी में शामिल 2 आरोपी हथियारों समेत गिरफ्तार, एक फरार
डेराबस्सी, 10 सितम्बर-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि 01 सितंबर को गुलाबगढ़ रोड स्थित अमन होटल पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने 8 दिनों के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्तौल, 4 मैगज़ीन और घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा बरामद की।
डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ व पुलिस कप्तानों के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने तकनीकी व खुफिया जानकारी जुटाकर आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार युवकों की पहचान नवजोत सिंह उर्फ संटी (निवासी गांव मटरां, थाना एयरोसिटी) और अमनदीप सिंह उर्फ अमना (निवासी गांव पत्तों, थाना सोहाना) के रूप में हुई। दोनों पहले से ही आपराधिक मामलों में नामजद हैं और जमानत पर बाहर थे। उनका एक साथी अनिकेत सिंह निवासी बाकरपुर फरार है।
एसएसपी ने बताया कि घटना से पहले होटल मालिक को विदेशी नंबर से धमकी भरा कॉल कर फिरौती मांगी गई थी, जिसे उन्होंने नज़रअंदाज़ कर दिया था। इसके बाद होटल पर गोलीबारी कर डर फैलाने की कोशिश की गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।