अमृतसर 10 सितंबर। अमृतसर में आम आदमी पार्टी की विधायक जीवन जोत के पति मनजिंदर पाल सिंह की पुलिस कर्मियों के साथ बहसबाजी हो गई। विधायक पति के द्वारा रॉन्ग साइड पर कार ड्राइव करने के कारण ये विवाद हुआ है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस और विधायक के पति ने एक-दूसरे के वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दरअसल, सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम के कारण पुलिस ट्रैफिक को सुचारु कराने में लगी हुई थी। इसी दौरान, विधायक के पति रॉन्ग साइड से कार लेकर आए और पुलिस के साथ उनकी बहस हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
दोनों पक्षों ने लगाए गलत व्यवहार के आरोप
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति से जब सख्त लहजे से बात की तो उसने कहा कि ये गाड़ी विधायक की है, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने कहा कि जिनकी कार है उन्हें बुला ले, वह खुद आकर गाड़ी छुड़वा ले। इसके बाद कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति ने खुद को विधायक जीवन जोत का पति बताया। विवाद के दौरान विधायक के पति मनजिंदर पाल सिंह ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने विधायक के पति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। सड़क पर पुलिस और विधायक के पति काफी देर तक हंगामा करते रहे।
—