जीरकपुर, 10 सितम्बर-
जीरकपुर।ढकोली एरिया के काठगढ़ गांव में बरसात के दौरान नाले का पानी घरों में घुसने से प्रभावित हुए परिवारों के लिए अब प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा की रहनुमाई में सोमवार को वार्ड नंबर 7 में प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान रमन सैनी, भूषण शर्मा, रावत राहुल मल्होत्रा, राजू राठी और गांव के मनिंदर सिंह फौजी भी मौजूद रहे। गांववासियों का कहना है कि हर बरसात में नाले के ओवरफ्लो होने से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इस बार भी घरों में पानी भरने से सामान खराब हो गया और कुछ मकानों में दरारें तक आ गईं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाले की लंबे समय से सफाई नहीं हुई और कब्जों के कारण पानी का बहाव बाधित हो गया। यही वजह रही कि बरसात का पानी गलियों और घरों में घुस आया।लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने अब नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले की नियमित सफाई और किनारों को पक्का करने की व्यवस्था की जाए, ताकि बरसात के समय उन्हें खौफ और नुकसान न झेलना पड़े।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के दौरान नाले के पास बसे करीब दो दर्जन परिवारों के घरों में पानी घुस गया था। पानी से घरों का सामान खराब हो गया और कई मकानों में दरारें तक आ गईं। ग्रामीणों का कहना था कि हर बरसात में उनका जीवन नरक बन जाता है क्योंकि नाला ओवरफ्लो होकर सीधा उनके घरों में घुस जाता है। नाले की लंबे समय से सफाई न होने और कब्जों के चलते पानी का बहाव बाधित हो गया था, जिसके कारण यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो गई। गांववासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर परिषद अधिकारियों और स्थानीय पार्षद को समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात के दौरान कमर तक पानी भर गया था और कई घरों का सामान बह गया, बावजूद इसके न तो कोई अधिकारी उनकी सुध लेने आया और न ही वार्ड पार्षद।