हिमांचल प्रदेश रात में परिवार पर मौत बन गिरा मलबा, सुबह पांच लाशें देख हर कोई सहम उठा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

10 सितम्बर- कुल्लू जिले के निरमंड के शमारनी गांव में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा एक घर पर मौत बनकर गिरा। मलबे ने गांव के शिवराम के घर की छत उखाड़ दी। इस मलबे ने घर के अंदर सो रहे परिवार के पांच सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया। हादसा इतना भयानक था कि पांचों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। घाटू पंचायत के शमारनी गांव का यह हादसा पूरे इलाके को गमगीन कर गया है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की असमय मौत ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है। गांव में एक साथ पांच चिताएं जलीं। शिवराम ने इस हादसे में पत्नी, बेटा, बहू और मासूम पोते-पोती को खो दिया है। घाटू पंचायत के प्रधान भोगा राम ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना रात को ही तुरंत दे दी गई थी। वह बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंचे, तो नजारा भयावह था। लोग दबे थे और पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह से आठ सदस्यों में से तीन को मौत के मुंह से बाहर निकाला, लेकिन जब मासूम बच्चों के निर्जीव शरीर मलबे से बाहर निकाले, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखों से आंसू छलक पड़े।अब गांव का हर घर उस परिवार की यादों से गूंज रहा है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधाते हुए बस यही कह रहे हैं कि काश यह हादसा न हुआ होता। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर मलबे में दबे हुए पांचों लोगों को तलाशने का कार्य शुरू किया। जान की परवाह किए बगैर ग्रामीण लापता हुए परिवार के सदस्यों को ढूंढते रहे। इससे पहले बारिश के दौरान आनी क्षेत्र में ऐसा ही भूस्खलन हुआ था, जिसमें दो महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। इस साल बरसात से क्षेत्र में भूस्खलन के कारण जानमाल को भारी नुकसान हुआ है।
सुबह साढ़े छह बजे मलबे में दबा पहला शव बरामद हुआ, जबकि इसके बाद कुछ देरी के बाद शव मिलते रहे और सुबह दस बजे तक कुल चार शवों को मलबे से निकाला जा चुका था। सुबह साढ़े दस बजे कोटला से एनडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे आखिरी शव की तलाश शुरू की। सुबह 11:40 बजे मलबे से आखिरी शव निकाला गया। पांच शवों को देखकर हर कोई सहमा था।

Leave a Comment

मेगा परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें अधिकारी, प्रशासनिक सचिव स्वयं करें निगरानी – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की

8 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: गुरसेवक के बयान पर पिता-पुत्र समेत चार लोग 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार; कुल बरामदगी 20 किलो तक पहुंची — नवीनतम गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में सक्रिय सीमा पार कार्टेल के एक और मजबूत नोड का पर्दाफाश: डीजीपी गौरव यादव — पाक स्थित तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी गुरप्रीत भुल्लर

मेगा परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें अधिकारी, प्रशासनिक सचिव स्वयं करें निगरानी – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की

8 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: गुरसेवक के बयान पर पिता-पुत्र समेत चार लोग 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार; कुल बरामदगी 20 किलो तक पहुंची — नवीनतम गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में सक्रिय सीमा पार कार्टेल के एक और मजबूत नोड का पर्दाफाश: डीजीपी गौरव यादव — पाक स्थित तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी गुरप्रीत भुल्लर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी