9 सितम्बर -थाना कुलगड़ी पुलिस ने गांव बस्ती झाल वाली में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर की साफ-सफाई के दौरान लवारिस पड़े मिले 102 राउंड के मामलें में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गांव के मौजूदा सरपंच के बयान पर असलाह एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना कुलगड़ी के एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता कारज सिंह मौजूदा सरपंच पुत्र जगसीर सिंह निवासी बस्ती झाल वाली ने बताया कि उनके गांव में भगवान वाल्मीकि जी का मंदिर है और वहां कोई पुजारी या पाठी नहीं है व मंदिर पिछले करीब 1 साल से बंद पड़ा है, जिसकी हालत काफी खस्ता है।
कारज सिंह ने बताया कि गांव वासियों ने अब मंदिर की रिपेयर का काम शुरु किया है और रोज की तरह जब मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तो मंदिर के दक्षिण नुक्कर में काफी इंटें व पत्थर पड़े थे, जिन्हें जब मजदूर हटा रहे थे तो उसमें से एक लिफाफा मिला, जिसमें से पुराने व जंग लगे हुए 102 रौंड मिले हैं, जोकि अज्ञात व्यक्ति की तरफ से वहां छुपाकर रखे गए थे।
मामले की जांच कर रहे निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
