पंजाब के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गैंगस्टर की धमकी का ऑडियो, मैं बार्डर पार कर आऊंगा, बदला लूंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 10 सितंबर। पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ा को गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी का ऑडियो भी सामने आया है। इसके बाद डीएसपी बराड़ा की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गई है। डीएसपी बराड़ा मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास पंजाब एजीटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े गैंगस्टरों के एनकाउंटर किए हैं। ऑडियो में मन घनशामपुरिया ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बॉर्डर पार करके पंजाब आएगा और डीएसपी बराड़ा को मार देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बराड़ा ने उनके भाईयों को एनकाउंटर में मारा और उनके परिवार को परेशान किया। घनशामपुरिया ने साफ कहा कि वह पंजाब में ही मुकाबला करेगा और डीएसपी बराड़ा को चुनौती देगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी बराड़ा की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि यूटर्न अखबार द्वारा इस ऑडियो की पुष्टि नहीं की जा रही।

क्या कहा ऑडियो में..
मेरी बात सुन वे बराड़ा विक्रम बराड़ा, तू हमारे बड़े भाई को मारने के झूठे, फर्जी एनकाउंटर में शामिल है। और मेरी बात सुन वे बराड़ा, मैं बोलता मन घनश्यामपुरिया। ठीक है ना, अगर मुझे आना पड़े तो बॉर्डर पार करके आऊंगा और आकर लोकेशन दूंगा। बराड़ा, मरना है तू बराड़ा। तू मेरे परिजनों के सामने पिस्टल लेकर गोंडर में गोली चला चुका है ना, तूने मेरे भाई को टॉर्चर किया था बराड़ा। मुझे कोई भूख नहीं पासपोर्ट की, चाहे अज्न इंडिया सूट दे, कोई चक्कर नहीं, मैं ही आऊंगा। और अगर मैं मारूंगा तो पंजाब में ही मारूंगा, कोई बात नहीं। आऊंगा अगर तू चैलेंज एक्सपेक्ट करेगा ना बराड़ा। पहले मेरे भाइयों को चुनौती दे, फिर मैं तुझे बताऊंगा कि मेरे भाई कहां बैठे हैं। और आ, मेरे भाइयों से मुकाबला करने।

Leave a Comment

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी