जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक दीनानाथ भगत का लुधियाना में निधन

जम्मू-कश्मीर के सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक दिनानाथ भगत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीनियर कांग्रेसी नेता भगत फेफड़ों के संक्रमण से थे पीड़ित,10 दिनों से थे अस्पताल में दाखिल

जम्मू, लुधियाना,,  8 सितंबर। लुधियाना में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक दीनानाथ भगत का निधन हो गया। परिजनों के अनुसार, वह पिछले 10 दिनों से बीमार थे। पूर्व विधायक भगत का 79 वर्ष की उम्र में लुधियाना में निधन हुआ।
जानकारी के मुताबिक सीनियर नेता भगत फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे। पहले उनका इलाज जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
भगत अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां छोड़ गए। उनके अंतिम संस्कार की रस्में उधमपुर के देविका घाट पर संपन्न हुई। भगत 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में चेनानी सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। हालांकि, नवंबर 2020 में उन्होंने पार्टी को दलित विरोधी बताकर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय नेशनल पैंथर्स पार्टी के साथ बिताया और फिर जनवरी 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।