जीरकपुर
बारिश ने ज़ीरकपुर के गाजीपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। गांव के पास सुखना-चो पर बना काजवे बारिश के पानी की मार झेल नहीं पाया और इसकी हालत अब खतरनाक हो चुकी है। नगर परिषद ने काजवे को अनसेफ घोषित करते हुए ड्रेनेज विभाग को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। बुधवार को हुई तेज बारिश के दौरान सुखना-चो का पानी उफान पर आ गया और काजवे के ऊपर से बहने लगा। पानी के तेज बहाव में काजवे के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे दो सेंटर पाइप धंस गए। हालांकि छोटे और हल्के वाहन काजवे से गुजर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि भारी वाहनों के लिए यह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। गांव निवासियों का कहना है कि यह समस्या हर बरसात में सामने आती है, लेकिन अबकी बार स्थिति और खतरनाक हो गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द काजवे को दुरुस्त किया जाए, ताकि गांव की आवाजाही बहाल हो सके और किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
नगर परिषद ने डीसी मोहाली और पुलिस अधिकारियों को भी लेटर भेजकर काजवे की स्थिति की जानकारी दी है और इसे बंद करने की सिफारिश की है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक ड्रेनेज विभाग इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं करता, तब तक भारी वाहनों को यहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोट्स
गाजीपुर काजवे के दो सेंटर पाइप धंस गए हैं। हमने ड्रेनेज विभाग के इंजीनियर को लेटर भेज दिया है। काजवे को बंद करने के लिए डीसी मोहाली और पुलिस अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया है। अभी इस रास्ते से बड़े वाहन नहीं गुजर सकते।
— चरणपाल सिंह, एमई नगर परिषद, ज़ीरकपुर