लुधियाना : ससराली-धुस्सी बांध का कुछ हिस्सा ढहने के बाद खतरा बरकरार, डिविजनल कमिश्नर जायजा लेने पहुंचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेना-एनडीआरएफ की मदद से गांववालों ने बांध की थर्ड-लेयर तैयार की, जिला प्रशासन का दावा-हालात काबू में

लुधियाना, 6 सितंबर। शनिवार को फिर सुबह से बारिश होने के कारण सतलुज दरिया पर ससराली-धुस्सी बांध खतरे के मुकाम पर है। इसके किनारे से काफी मिट्टी बहने की वजह से एक हिस्सा टूट गया था। लिहाजा सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर थोड़ी दूर सेकेंड-लेयर तैयार की थी। बीती रात वहां तक बांध का पानी पहुंचा तो शनिवार सुबह तीसरी लेयर भी तैयार की गई।
हालांकि हालात को देखते हुए पटियाला से डिविजनल कमिशन विनय बुबलानी ने शनिवार सुबह ससराली गांव के पास धुस्सी बांध का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व, वन और जल निकासी विभाग के अधिकारियों से नुकसान के आंकलन रिपोर्ट भी ली। एसडीएम लुधियाना पूर्व जसलीन कौर भुल्लर सहित संबंधित विभागों के सभी अधिकारी भी मौजूद थे।
हालात काबू में, अफवाहों पर ध्यान ना दें : डीसी
दूसरी तरफ, लगातार ससराली में धुसी बांध का मौके पर जाकर जायजा ले रहे डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने दावा किया कि हालात काबू में हैं। बांध का कुछ हिस्सा गिरने के बावजूद गांव या कस्बे में पानी नहीं घुसा। गांववालों ने भी कहा कि खेतों के कुछ हिस्सों में जरुर बरसाती पानी भरा है। ससराली बांध के आगे तीसरी लेयर बनाते हुए रेत की बोरियां, पत्थर और जालियां लगाई हैं। जिला प्रशासन पहले ही सतलुज दरिया-बांध के किनारे लगते करीब डेढ़ दर्जन गांवों-कालोनियों के लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दे चुका है।
————

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद