फाजिल्का के संजय वर्मा हत्याकांड में नया खुलासा, पटियाला जेल से लाया गया लॉरेंस गैंग का साथी, फिरौती की राशि पहुंचाई थी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अबोहर 5 सितंबर। फाजिल्का में अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। सिटी वन पुलिस ने पटियाला जेल से गैंगस्टर विष्णु खंडेला को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर शुक्रवार कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश सतीश शर्मा ने आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। सिटी वन थाना प्रभारी परमजीत कुमार के अनुसार, जोधपुर निवासी विष्णु खंडेला का संबंध हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले आरजू बिश्नोई से है। विष्णु ने ही पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी अंशुमन और प्रांजल को फिरौती की राशि पहुंचाई थी। दोनों आरोपी अभी में फरीदकोट जेल में बंद हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि विष्णु ने 2015 में शादी के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। उस पर हत्या और फिरौती समेत 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में अब तक गिरफ्तार सभी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जल्द ही हत्या के मुख्य शूटरों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

गोली मारकर की गई थी कारोबारी की हत्या

बता दें कि, अबोहर से मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की 7 जुलाई को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक करीब 7 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इसमें से दो आरोपी मारे गए। जिन्हें पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए उनकी निशानदेही पर मौके पर लेकर गई थी, कि वहां आरोपियों के साथियों ने पुलिस पर अटैक कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी मारे गए थे। फिलहाल अन्य हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।

Leave a Comment