एसजीपीसी ने मांगा प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा, 2 करोड़ का राहत कोष बनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 5 सितंबर। पंजाब में आई बाढ़ ने बॉर्डर एरिया से लेकर पठानकोट और सुल्तानपुर लोदी तक भारी तबाही मचाई है। खेत पानी में डूब चुके हैं और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और सरकार को बाढ़ प्रबंधन में विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि अब सरकार का यही काम है कि कम से कम 50 हजार रुपए एक एकड़ का मुआवजा दिया जाए, क्योंकि लोगों को राशन पानी और अन्य चीजें तो पंजाबी खुद ही पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिमों ने राहत कार्यों के लिए 1 करोड़ इकट्ठा किए हैं और एक करोड़ अन्य भी जल्द ही दिए जाएंगे।

दो करोड़ रुपए का राहत कोष

एसजीपीसी ने अब तक राहत कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए इकट्ठे किए हैं। एक करोड़ का चेक आज और दूसरा एक दो दिन तक जमा कराया जाएगा। इसके अलावा एसजीपीसी मेंबर और परिवारों ने भी व्यक्तिगत रूप से योगदान दिया। कई मेंबरों ने एक-एक लाख रुपए की राशि फंड में से दी है।

Leave a Comment