Listen to this article
बस में 17 सवारियां थीं, राहगीरों ने उनको बाहर निकाला
चंडीगढ़, 5 सितंबर। ट्राईसिटी में एक बड़ा हादसा होते बचा। यहां इलैक्ट्रिक बस ब्रेक फेल होने से चलते हुए अचानक बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए, जिनको राहगीरों ने बस से निकाला।
जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में 17 सवारियां सवार थीं। बस पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मची तो राहगीरों की भीड़ जुट गई। वहीं, हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से बस में बैठी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इस दौरान देखा कि 4 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ही प्राथमिक सहायता के लिए सैक्टर-16 के अस्पताल में ले जाया गया।
वहीं, बस में सवार बाकी 8 सवारियां बाल-बाल बच गई। मौके पर पहुंची जांच टीमों ने घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी।
———-