

ट्रैक्टर पर गए और पानी में उतरकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना, बोले- दो केंद्रीय टीमें नुकसान का आंकलन कर रहीं
पंजाब,, 4 सितंबर। फिलहाल भी पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात बिगड़े हुए हैं। जिसका जायजा लेने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वीरवार को पंजाब दौरे पर आए।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शिवराज अमृतसर आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अजनाला पहुंचे। यहां वह किसानों से मिले, जिन्होंने खराब हुई फसलों के बारे में बताया। उनके साथ कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला और भाजपा के महासचिव तरुण चुघ की खास मौजूदगी रही।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री डेरा बाबा नानक एरिया में पहुंचे। इस दौरान वह ट्रैक्टर में सवार थे। ट्रैक्टर पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ चला रहे थे। यहां केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ के पानी में उतरकर लोगों से बात की। गुरदासपुर एरिया में मंत्री शिवराज ने लोगों से मुलाकात की। इस मौके कांग्रेसी विधायक अरूणा चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे। जिन्होंने इलाके के हालातों के बारे में मंत्री को बताया
इससे पहले केंद्रीय मंत्री से अमृतसर हवाई अड्डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मुलाकात की और 5 जिलों में नुकसान की रिपोर्ट सौंपी। इनमें अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर शामिल हैं। इसके बाद शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पंजाब भेजा है, ताकि वह जमीनी हालात का सीधा आंकलन कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा देश की सेवा में सबसे आगे रहा है। आज जब राज्य बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है, तब केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है।
कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र की दो टीमें पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं। ये टीमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।