विधायक पठानमाजरा के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर, सोशल मीडिया अकाउंट बंद, नहीं डाल सकेंगे वीडियो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 4 सितंबर। पंजाब पुलिस से बचकर भागने में सफल हुए सन्नौर विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है, जहां वे लगातार वीडियो जारी कर रहे थे। इसके साथ ही पठानमाजरा की गिरफ्तारी के लिए अब पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को तैनात किया गया है। इस टीम की अगुआई डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ कर रहे हैं। यह कार्रवाई उस घटना के लगभग 24 घंटे बाद हुई है] जब विधायक पठानमाजरा हरियाणा के करनाल जिले के डबरी गांव से पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम पंजाब की सीआईए पुलिस ने करनाल के सदर थाने में विधायक पठानमाजरा और लाडी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पार्टी पर गोलीबारी और पथराव करने की शिकायत दर्ज करवाई है।

गांव वासियों की मदद से हुए फरार

शिकायत में कहा गया कि बीते दिन सुबह करीब 5 बजे डबरी गांव में गुरनाम सिंह लाडी के घर छापा मारकर विधायक को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जब पुलिस उन्हें पटियाला ले जाने लगी, तो लाडी और विधायक गांववासियों की मदद से फरार हो गए। इस दौरान भीड़ में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दीं, लेकिन पुलिस ने जवाबी बल प्रयोग नहीं किया।