लुधियाना में ढह गया नामी उद्यमी आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी मकान

लुधियाना/यूटर्न/4 सितंबर। पंजाब में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। लुधियाना में भारी बारिश की वजह से महिंद्रा एंड मंहिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी घर ढह गया। जानकारी के मुताबिक आनंद महिंद्रा का यह मकान मोहल्ला नौघरा में है जो अब धराशाही हो गया। गौरतलब है कि नौघरा मोहल्ला में स्थित शहीद सुखदेव थापर के घर के पास स्थित आनंद महिंद्रा का पुस्तैनी घर की तीन मंजिला इमारत छोटी ईंटों से बनी है। बताते हैं कि मंगलवार को किसी समय बिल्डिंग को जो हिस्सा गिरा, वहां कोई रहता नहीं था। पिछले काफी वर्षों से खाली पड़ी इस इमारत को देखने के लिए कंपनी के अधिकारी जरूर आते थे। मरम्मत ना होने की वजह से इमारत जर्जर हो चुकी थी। बिल्डिंग गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। बुधवार को सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे और राहत कार्य शुरू करा गए।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नौघरा मौहल्ले में शहीद सुखदेव के पैतृक-निवास के पास है तीन मंजिला नानकशाही ईंटों से बना मकान

लुधियाना,,   4 सितंबर। पंजाब में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। लुधियाना में भारी बारिश की वजह से महिंद्रा एंड मंहिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी घर ढह गया।
जानकारी के मुताबिक आनंद महिंद्रा का यह मकान मोहल्ला नौघरा में है जो अब धराशाही हो गया। गौरतलब है कि नौघरा मोहल्ला में स्थित शहीद सुखदेव थापर के घर के पास स्थित आनंद महिंद्रा का पुस्तैनी घर की तीन मंजिला इमारत छोटी ईंटों से बनी है। बताते हैं कि मंगलवार को किसी समय बिल्डिंग को जो हिस्सा गिरा, वहां कोई रहता नहीं था। पिछले काफी वर्षों से खाली पड़ी इस इमारत को देखने के लिए कंपनी के अधिकारी जरूर आते थे। मरम्मत ना होने की वजह से इमारत जर्जर हो चुकी थी। बिल्डिंग गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। बुधवार को सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे और राहत कार्य शुरू करा गए।