सरकार की अक्षमता के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर : विकास शर्मा
घनौर,, 1 सितंबर। हल्का घनौर के भाजपा प्रभारी विकास शर्मा ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने लाछरू, कामी सरला आदि गांवों में लोगों से मुलाकात की और हल्का घनौर की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2023 में बाढ़ आने के बाद भी कोई ठोस प्रबंध नहीं किए और कामी खुर्द में उस समय जो पुल टूटा था, उसकी अब तक मरम्मत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों ने बार-बार आवाज उठाई, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं सुना। प्रशासन केवल अलर्ट जारी करता है और कागजों में लाखों रुपये खर्च होने का उल्लेख होता है। हालांकि ना तो घग्गर की सफाई हुई है और ना ही कोई मरम्मत हुई है। यह सब सरकार की अक्षमता को दर्शाता है।
शर्मा ने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझता तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता था। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वह अपनी टीम जमीनी स्तर पर भेजकर प्रभावित परिवारों की मदद करें। इस अवसर पर हरजिंदर सिंह पूर्व प्रधान मंडल घनौर, कमलजीत सिंह मंडल प्रधान घनौर, पाखर सिंह, कृष्ण कुमार, नरिंदर सिंह, सोहन लाल, विशु कपिल, अखिल कुमार आदि उपस्थित थे।