सर्वमंगल एसोसिएशन द्वारा राधा अष्टमी पर निकाली पालकी यात्रा, भजन संध्या आयोजित,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी, 2 सितम्बर –

सर्वमंगल वेलफेयर एसोसिएशन(4633), डेराबस्सी द्वारा राधा अष्टमी के अवसर विशाल पालकी यात्रा समेत 11वीं भजन संध्या का आयोजन किया गया। चेयरमैन अतुल कुमार चौबे की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में वृंदावन धाम से आए हुए भजन गायक दलबीर सिंह ब्रज भाषा में भजन गाकर श्रोताओं को राधा भक्ति के रस में डुबोया।

अतुल चौबे ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर से राधा रानी की सुंदर स्वरूप में पालकी यात्रा नगर परिषद प्रधान श्रीमती आशु नरेश उपनेजा द्वारा विधिवत पूजन के बाद निकाली गई। श्री सनातन धर्म सभा, भारत विकास परिषद, गढ़वाल महासभा, सेवा भारती, श्री रामलीला कमेटी इत्यादि का सहयोग रहा जबकि एमएलए कुलजीत रंधावा, पूर्व एमएलए एनके शर्मा, नरेश उपनेजा, मुकेश गांधी, संजीव खन्ना , एसएमएस संधू, चमन सैनी, गुरप्रीत सरपंच ने भी नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। एमएलए रंधावा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान की सेवा के साथ-साथ माता-पिता की सेवा से चरम सुख प्राप्त होता है। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। एसोसिएशन की ओर से जीएस पाठक, यशोधर प्रसाद, जयवीर बालियान, जगदीश सेमवाल, जय नारायण, सुभाष अरोड़ा, केपी सिंह, निशिकांत, सुनील गुप्ता, संतोष यादव, संजय चौधरी, एनडी पांडेय व केएस भंडारी भी सदस्य उपस्थित थे।