लुधियाना में भारी बारिश: बुड्ढा दरिया ओवरफ्लो, दमोरिया पुल के पास गिरी दीवार;

दमोरिया पुल के पास गिरी दीवार;

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

1 सितम्बर -शहर में सोमवार तड़के से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दिन भर चलता रहा। इसके कारण शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। दामोरिया पुल के पास रेलवे लाइन से लगती दीवार भरभरा कर गिर गई और इसके नीचे आकर पांच कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।लुधियाना में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। शहर पानी पानी हो गया और सड़कें, गलियां सब तालाब बन गईं। पानी के अधिक बहाव के कारण बुड्ढा दरिया भी कुछ जगहों पर ओवरफ्लो हो गया, पानी लोगों के घरों में घुस गया। यहां तक की शहर का सीवरेज सिस्टम भी हांफने लगा और कई जगह पर सीवरेज के पानी ने बैक मारा और लोगों के घरों में बदबूदार पानी का जमावड़ा हो गया।इसके अलावा सतलुज का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इस कुदरती आफत से निपटने के लिए प्रशासन बारिश के बावजूद सड़कों पर नजर आया। शहर के विधायक, मेयर, पार्षद, डीसी, निगम आयुक्त समेत तमाम सरकारी अफसर एवं मशीनरी स्थिति पर काबू करते हुए नजर आए। उधर शहर की स्थिति को लेकर लोगों में भी गुस्सा है। लोगों का तर्क है कि वक्त पर उचित कदम न उठाने की वजह से आज यह स्थिति बनी।