1 सितम्बर – हरियाणा राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए गुरुग्राम पुलिस आयुक्त से पांच दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग की उपाध्यक्ष ने पत्र लिखकर कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है, इसलिए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।गुरुग्राम में बी-टेक छात्रा की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। इस पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए गुरुग्राम पुलिस आयुक्त से पांच दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग की उपाध्यक्ष ने पत्र लिखकर कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है, इसलिए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आयोग ने स्पष्ट किया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम 2012 की धारा 10(1) के तहत निर्देश जारी किए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वह शीघ्र कार्रवाई कर पूरी जानकारी आयोग को सौंपे।
