एकमा की अवॉर्ड सेरेमनी में नोबल फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर जीता गवर्नर कटारिया दिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाउंडेशन से संचालित मां शारदा विद्यापीठ की ढोलेवाल ब्रांच के होनहार विद्यार्थियों की प्रस्तुति से भावुक हुए लोग

लुधियाना,  30 अगस्त। महानगर में शनिवार को ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने चौथी एकमा अवार्ड सेरेमनी कराई। पार्क प्लाजा होटल में इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया रहे। विशिष्ट अतिथि बतौर ओंकार सिंह पाहवा, एमडी, एवन साइकिल्स, दीपक जैन, हरप्रीत सिंह संधू, जितेंदर मित्तल, डॉ. विश्वा जैन, डीएमसी, गुरमीत सिंह कुलार, आदित्य मुंजाल, विजय मुंजाल और राजेंद्र शर्मा, अध्यक्ष नोबल फाउंडेशन की उपस्थित रही। कार्यक्रम में नोबल फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित मां शारदा विद्यापीठ की ढोलेवाल ब्रांच के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान कार्यक्रम की शुरुआत और समाप्ति पर दो बार प्रस्तुत किया गया।
ढोलेवाल ब्रांच की इंचार्ज दिव्या शर्मा और अंजना शर्मा संगीत, शिक्षक दीपक खोसला की अगुवाई में राष्ट्रीय गान गाया गया। पिछले साल तीसरे एकमा कार्यक्रम में भी नोबल फाउंडेशन के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गान गाने का मौका मिला था। संस्था के विद्यार्थियों ज्योति, प्रिया, अश्विनी, ज्योति, ज्योति, समर, धन्नजय, विक्रम, आदित्य, रवीना, प्रिंस द्वारा गाया राष्ट्रीय गान को सुनकर गवर्नर कटारिया बहुत प्रशंसा। साथ ही गवर्नर ने विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटो भी कराया। उन्होंने नोबल फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले देश के हित के कार्यों की सराहना करते विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment