30 अगस्त- रियासी जिले के माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर गिर गया, जिसमें एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना सुबह-सुबह उस समय घटी जब भूस्खलन के कारण ढलान पर स्थित मकान मलबे में दब गया। घटना के समय घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों सहित बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और अब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।जिला प्रशासन ने पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से सतर्क रहने और भारी बारिश के दौरान संवेदनशील ढांचों में रहने से बचने की अपील की है।वहीं, रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में भी लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है. यहां तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोग लापता हैं. प्रशासन और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हैं. इस हादसे में दो घर एक और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं.उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू क्षेत्र में हाल में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार (31 अगस्त) को इलाके के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं. बारिश की घटनाओं में 110 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज़्यादातर तीर्थयात्री थे और 32 अन्य लापता हैं. अमित शाह का तीन महीने में जम्मू का यह दूसरा दौरा होगा.जम्मू कश्मीर में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि हालात अभी तक भी ठीक से नहीं संभल सके. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार (29 अगस्त) को 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
