जालंधर 29 अगस्त। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने पिछले 17 सालों में दुनिया की सबसे अमीर और चर्चित क्रिकेट लीग का दर्जा हासिल किया है। लेकिन आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में हुए एक विवाद ने क्रिकेट जगत को लंबे समय तक हिलाकर रख दिया था। ये विवाद मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था। अब इस घटना से जुड़ा असली वीडियो सामने आया है। आईपीएल के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पहली बार इस फुटेज को सार्वजनिक किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने यह वीडियो साझा किया और बताया कि यह फुटेज पहले कभी दुनिया के सामने नहीं आया।
पढ़ें ललित मोदी द्वारा क्या कहा गया
पूर्व ललित मोदी ने इंटरव्यू में कहा- मैच खत्म हो चुका था, कैमरे बंद कर दिए गए थे। लेकिन मेरे एक सिक्योरिटी कैमरे ने घटना को कैद कर लिया था। उसमें साफ दिख रहा है कि भज्जी ने श्रीसंत को बैक-हैंडर यानी थप्पड़ मारा। यह वीडियो मैंने इतने सालों तक जारी नहीं किया, लेकिन अब लगभग 18 साल बाद इसे सामने लाया हूं। ललित मोदी का यह खुलासा आते ही सोशल मीडिया पर स्लैपगेट एक बार फिर चर्चा में आ गया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह उस दौर की सबसे बड़ी विवादित घटना थी, जिसने खिलाड़ियों की छवि पर गहरा असर डाला।