
मौसी के घर आए 21 साल के रोहित पर झगड़े की रंजिश में हथियारबंद लोगों ने किया हमला
करनाल,, 29 अगस्त। वाकई लगता है कि हरियाणा में लोगों के अंदर खाकी-वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है। जिले के तरावड़ी के गांव सौंकड़ा में झगड़ा होने पर हथियारबंद लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक मरने वाला महज 21 साल का युवक सीतामाई गांव का रोहित था। वह वह अपनी मौसी के घर आया हुआ था, यहां किसी युवक ने उसे फोन करके बुलाया। उसी दौरान गांव के कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया। हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर घायल रोहित को करनाल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई प्रिंस ने पुलिस को बताया कि उसके भाई रोहित की कहासुनी गांव के ही इमरान नामक युवक से हो गई थी। इमरान और उसके साथी नशे में थे और आते ही रोहित पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान वहां पहुंचे प्रिंस ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। रोहित की शादी एक साल ही हुई थी।