अगणित भक्तो ने पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया
29 अगस्त-
लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री दंडी स्वामी महाराज जी की असीम के कृपा और शुभ इच्छा और भजन सम्राट प.जगदीश चंद्र कोमल जी के शुभ आशिर्वाद से 62वा ऋषि पंचमी महोत्सव का प.श्री राजकुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वीरवर को प्रात काल श्री शिव परिवार, श्री लक्ष्मी नारायण परिवार और श्री दंडी स्वामी जी महाराज जी का अभिषेक और पूजन किया गया। भक्तों ने पहुंचकर श्री महाराज जी के प्रथम दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद यज्ञशाला में हवन यज्ञ की पूर्णाहुति डाली गई।।ब्राह्मण भोजन के साथ भंडारे की शुरुवात हुई।
इस मौके बनारस से श्री दंडी के स्वामी महाराज जी के परपोत्र श्री मंजुल पांडे जी विशेष रूप से पधारे।इसके बाद सायकल को हरिनाम संकीर्तन हुआ।।जिसमे श्री सिद्ध पीठ परिकर द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।श्री सिद्ध पीठ परिकर के हरिपाल आहूजा, केशव जोशी, विशाल अरोड़ा, अश्वनी ग्रोवर,ललित शर्मा ,बृजमोहन ढींगरा, संदीप लांबा, सुनील कालिया, प्रिंस छाबड़ा, प.दीपक शर्मा,कपिल शर्मा,माधव नाग्गर द्वारा भजनों के माध्यम से अपनी हाजरी लगाई गई। उनके द्वारा गाए गए भजन:-“तेरी रहमत के सदके है बंदे तेरे,क्या से क्या हो गए देखते देखते”,”सारे जग नालों ऊंचा तेरा द्वार मेरे दंडी स्वामी जी”,”सतगुरु जी का दरबार बड़ा सोहना है”,”तेरी शरण में आकर में धन्य हो गया”,”, तुम्हारी कृपा से क्या मुश्किल है बिगड़ी का बन जाना”,”तेरे नाम के सहारे मेरा काम चल रहा है”,”आदि भजनों पर झूमे श्रद्धालुगन। इसी तरह प.श्री राज कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले 33 दिनों से श्री ऋषि पंचमी महोत्सव का उत्सव चल रहा था।हजारों भक्त ने पहुंचकर श्री महाराज जी की कृपा प्राप्त की। छोटे छोटे बच्चो ने श्री महाराज जी के उत्सव में पहुंचकर सेवा की। श्री महाराज जी की कृपा ही जो हमे उनके दर पर सेवा करने का मौका मिलता है।भक्तो को ऋषि पंचमी महोत्सव का हर साल इंतजार रहता है कि ऋषि पंचमी महोत्सव में हम भाग ले और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर।इसके साथ प. राज कुमार शर्मा जी ने कहा कि 30 अगस्त से श्री भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 4 सितंबर तक सायांकल प्रतिदिन 6 बजे से 8.30 बजे तक चलेगी। कथा व्यास गोवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज विशेष रूप से हरि भक्तों को निहाल करने के लिए पधारे हैं।इसके साथ दो दिवसीय प्रवचन और कथा का आयोजन 5 और 6 सितंबर को 6 से 8.30 बजे तक होगा जिसमें विशेष रूप से आशीर्वाद देने के लिए सुप्रसिद्ध संत अनंत श्रीविषभूषित श्री मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज पहुंच रहे है।